गुरदासपुर: एनपीएस मुलाजिमों ने फूंकी पीएफआरडीए एक्ट की कॉपियां

0
384
गगन बावा, गुरदासपुर:
आज गुरदासपुर में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के आह्वान पर पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी एक्ट की कॉपियां जलाकर एनपीएस मुलाजिमों ने रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर बोलते हुए जिला कन्वीनर लवप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार हर तरफ जन विरोधी कानून ला रही है। एक तरफ किसान काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली में ऐतिहासिक जंग लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ एनपीएस मुलाजिम पीएफआरडीए एक्ट के काले कानून के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
सरकार तुरंत एनपीएस रद्द करके पुरानी पेंशन बहाल करे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर में पीएफआरडीए के 2003 के नोटिफिकेशन की कापियां जलाकर एनपीएस पीड़ित कर्मचारी रोष जता रहे हैं। स्टेट कमेटी मेंबर लखविंदर सिंह, जिला कमेटी मेंबर जुगल किशोर और चेतन महाजन ने कहा कि सरकार ने साल 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों पर पेंशन सुधार के नाम पर सामाजिक सुरक्षा छीन ली है। उन्हें शेयर बाजार आधारित पेंशन के भरोसे छोड़ दिया गया है।
यहां से उन्हें सेवा मुक्ति के बाद नाम मात्र पेंशन मिलेगी। इसके चलते मुलाजिमों में खासा रोष पाया जा रहा है। 29 अगस्त को प्रदेश स्तरीय लुधियाना रैली में मुलाजिम बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। अगर सरकार ने तुरंत पुरानी पेंशन बहाल ना की तो संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा। इस मौके पर सेवक सिंह, ओम प्रकाश, मैडम सीमा सोबती, सुमिता शर्मा, बलजिंदर कौर, जसवीर सिंह, दीपक, सौरव, बलबीर, कुलदीप पोरवाल आदि मौजूद थे।