, अंबाला: हरियाणा में पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले अंबाला के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. जिले के लोगों को अब डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) बनवाने के लिए नगर निगम कार्यालय की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. विभाग द्वारा शहर में स्थित सभी श्मशान घाट की संस्थाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे मात्र 10 मिनट में ही लोगों को श्मशान घाट से ही उनके परिजन का डेथ सर्टिफिकेट मिल सकेगा.

श्मशान घाट में ही बनेगा डेथ सर्टिफिकेट

बता दें कि अंबाला नगर निगम से लगातार शिकायतें सामने आ रही है. शहर के लोग दुखड़ा रो रहें हैं कि यहां पर कोई भी काम समय पर पूरा नहीं किया जा रहा है. लोगों को बेवजह चक्कर लगाने पड़ रहें हैं. इसका नाम नगर निगम नहीं, बल्कि नरक निगम रख देना चाहिए.

इसी कड़ी में बीते दिनों डेथ सर्टिफिकेट के मुद्दे को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था, लेकिन अब इससे अंबाला शहर की जनता को निजात मिलने जा रही है. अब लोगों को अपने परिचित का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए नगर निगम कार्यालय की भाग- दौड़ नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि उसे यह सुविधा अब श्मशान घाट में ही मिल जाएगी.

ये रहेगी प्रकिया

किसी व्यक्ति को अपने परिचित का डेथ सर्टिफिकेट बनवाना है, तो उसे श्मशान घाट में बैठी हुई संस्था या फिर टीम के सदस्यों से मिलना होगा. वहां मृतक का आधार कार्ड देना होगा और इस तरह मात्र 10 मिनट में डेथ सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाएगा. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से डेथ सर्टिफिकेट लेने की सुविधा रहेगी.