इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के गांव डॉ‌‌चर स्थित गुरुद्वारा राज करेगा खालसा में पिछले 40 दिनों से सतनाम श्री वाहेगुरु के जाप का हुआ समापन, इस अवसर पर किया गया भव्य समागम का आयोजन।

करनाल के गांव डॉ‌‌चर स्थित गुरुद्वारा राज करेगा खालसा में पिछले 40 दिनों से चल रहे सतनाम श्री वाहेगुरु के जाप का भव्य समागम के रूप में समापन किया गया। इस अवसर पर साध संगत ने गुरु घर पहुंच कर नतमस्तक होते हुए अपनी हाजिरी लगाई समागम में शिव समाज के प्रसिद्ध कथावचक, कीर्तन जते बंदी और संत समाज के लोग पहुंचे, इनके साथ मुख्य रूप से वारिस पंजाब जत्थेबंदी के अमृतपाल सिंह भी पहुंचे।

हरियाणा और पंजाब के युवाओं में फर्क नहीं:अमृतपाल सिंह

Now where is the terrorist going to those who fight against the government: Amritpal Singh

करनाल के डाचर गांव में पहुंचे अमृतपाल सिंह ने कहां यहां पहुंचने पर युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर बोलते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के युवाओं में फर्क नहीं है भले ही हरियाणा और पंजाब के युवाओं में हकूमत ने लकीर खींची हो । अमृतसर मामले में उन्के ऊपर भी एफ आर आई दर्ज करने की मांग की जा रही हैं इस के जवाब उन्होंने कहा की अब हालात ही ऐसे हो गए हैं पंजाब में कोई भी किसी की भी f.r.i. दर्ज हो उसमें अमृतपाल सिंह का नाम जोड़ना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे। पंजाब में जो भी कुछ हो रहा है वह पंजाब की सरकार की मर्जी से हो रहा है।

जब उनसे पूछा गया कि वरिस पंजाब सुर्खियों में आ गया है तो उनका कहना था कि कोई भी इंसान,और जत्थेबन्दी सच्चाई और धर्म की राह पर चलती है तो मुश्किलें तो होती हैं और सुर्खियों में भी आती है। आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि जब अंग्रेजों की हुकूमत थी तो जो उनके खिलाफ लड़ते थे उनको आतंकवादी कहते थे अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है। लेकिन जब यह हुकूमत चली जाएगी तो इनको ही शहीद कहा जायेगा।

अन्य मुद्दे को लेकर आपस में विवाद

अलग खालसा राज की मांग पर बोलते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि जो राज महाराजा रंजीत सिंह का था वही सिख मांगते हैं उन्होंने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह के शासन में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबको बराबर का अधिकार था ।
एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए कहां की पंजाब में जलस्तर बहुत नीचे चला गया है और पंजाब के पास पानी नहीं है सिर्फ और सिर्फ इस पर राजनीति हो रही है उन्होंने कहा कि गंगा जमुना का पानी जो समुंदर में जा रहा है उसको भी पंजाब और हरियाणा राजस्थान को दिया जाना चाहिए कभी चंडीगढ़ के नाम पर पंजाब और हरियाणा को बांटा जा रहा है और कभी किसी अन्य मुद्दे को लेकर आपस में विवाद खड़े किए जा रहे हैं। अमृतपाल सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में जो आपसी भाईचारा बना था उसको खराब करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook