Now when will you get the corona vaccine, see the election date of the states – Rahul Gandhi: अब कोरोना वैक्सीन कब मिलेगी इसके लिए राज्यों के चुनवी डेट देखें- राहुल गांधी

0
274

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेबिहार चुनावोंमें भाजपा द्वारा वैक्सीन गेम खेलने पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने भाजपा को निशानेपर लिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कोविड के टीके तक पहुंच की रणनीति की घोषणा कर दी है और अब लोग इसे हासिल करने की जानकारी के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों पर गौर कर सकते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस के टीके तक लोगों की पहुंच से जुड़ी अपनी रणनीति की घोषणा कर दी है। कृपया यह जानने के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों का सहारा लें कि यह आपको दूसरे फर्जी वादों के पिटारे के साथ कब मिलेगा।’वही ंकांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस संबंध में ट्वीट किया। मोदी सरकार ने तो कोरोना की वैक्सीन नहीं ढूंढी, पर बिहार की जनता ने बिहार बचाने की वैक्सीन जरूर ढूंढ ली है।
बता दें कि आज भाजपा का घोषणा पत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जारी किया। भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का टीका नहीं आता है, तब तक मास्क ही टीका है, लेकिन जैसे ही टीका आ जायेगा तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संकल्प है कि जब टीका तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे।