Now waiting for the directions of Delhi- Yedurappa: संघ नेताओं से मुलाकात की, अब दिल्ली के निर्देश का इंतजार-येदुरप्पा

0
296

बंगलूरू। कर्नाटक सरकार विश्वासमत प्रस्ताव में मंगलवार को गिर गई। बता दें कि मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी के नेतृत्व में यह गठबंधन सरकार केवल 14 महीने पुरानी थी। कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार अपने विधायकों के इस्तीफे से संकट में आ गई थी। आखिरकार तमाम जदोजहद के बाद भी कुमारस्वामी अपनी सरकार बचा नहीं पाए। अब भाजपा में कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर उत्साह है। आज कर्नाटक में भाजपा विधायक दल की बैठक भी हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा इस बीच संघ के नेताओं से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं संघ परिवार के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया था। मैं दिल्ली से निर्देश का इंतजार कर रहा हूं, किसी भी समय हम विधानमंडल दल का सत्र बुला सकते हैं और फिर राजभवन जाएंगे। हालांकि मायावती ने इस मौके पर भाजपा की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा ने संवैधानिक मयार्दाओं को ताक पर रखने के साथ-साथ जिस प्रकार से सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया है वह भी लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।