गुरदासपुर: अब राधा स्वामी सत्संग भवन दोरंगला बाइपास रोड पर रोजाना लगेगी वैक्सीन

0
300
जगन बावा, गुरदासपुर:
अब कोविड-19 वैक्सीन रोजाना रविवार को छोड़कर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक राधा स्वामी सत्संग भवन दोरंगला बाइपास रोड पर लगा करेगी। एसएसपी डॉ नानक सिंह ने बताया कि यहां पर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आम लोगों के बैठने का प्रबंध, चाय पानी का प्रबंध, पार्किंग का प्रबंध आदि किया गया है। मास्क पहनकर ना आने वाले लोगों को फ्री मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है। बुजुर्ग और विकलांग लोगों के लिए व्हीलचेयर का प्रबंध किया गया है। ऐसे व्यक्ति जो कैंप में खुद नहीं पहुंच सकते, सेवादारों की ओर से उनके लिए व्हीकल्स का प्रबंध कर , उन्हें घर से लाया जा रहा है। कैंप सत्संग घर की कमेटी, सेवादारों और हेल्थ विभाग के सहयोग से माननीय डीसी के निर्देश पर लगाया जा रहा है।