Now Tiktok will not run .., Government of India banned 59 Chinese apps, Jaane-which apps are banned: अब टिकटॉक नहीं चलेगा.., भारत सरकार ने बैन किए 59 चीनी एप, जानेकौन-कौन से एप हुए प्रतिबंधित

0
333

नई दिल्ली। भारत और चीन का एलएसी पर तनाव और गतिरोध जारी है। भारत के पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी मेंचीनी सैनिको ने भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प को अंजाम दिया। इस हिंसक झड़प में भारत के बीस सैनिक शहीद हुए। जबकि चीन के भी सैनिक हताहत हुए। हालांकि अब मोदी सरकार ने चीन को अन्य मोर्चे पर भी घेरना शुरू कर दि या है। चीन को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए सरकार ने चीन के 59 चाइनीज मोबाइल एप को प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउसर, शेयर इट और अन्य चाइनीज एप शामिल हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कहा था कि चीन के कुद एप सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। अब सरकार नेसलाह पर अमल करते हुए चीन से जुड़े 52 मोबाइल एप्लिकेशन को बैन कर दिया है।ऐप बड़े पैमाने पर डेटा को भारत से बाहर भेज रहे हैं। इस मामले से जुड़े लोगों ने पहले ही हिंदुस्तान टाइम्स को यह जानकारी दी थी। सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी थी उसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम, टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, एक्सएंडर, शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे एप शामिल थीं।