आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत बुधवार को लघु सचिवालय में 2 और वाटर कूलर रिपेयर करवाकर भिजवा दिए है और पहले 3 वाटर कूलर रिपेयर करवाकर भेज दिए थे। जैन ने बताया पिछले कुछ दिन पहले लघु सचिवालय में बन्द पड़े 5 वाटर कूलर को रिपेयर करवाने का बीड़ा संगठन ने उठाया था, जो आज पूरा कर दिया गया है। जिससे लघु सचिवालय में आने वालों को पीने के पानी की परेशानी न हो और जिन समाज सेवियों व नेताओं व सामाजिक संगठन ने पानीपत में वाटर कूलर लगवा रखे है और जो बन्द पड़े हैं।
पानी नहीं मिलता तो निराशा हाथ लगती है
हम सभी से अपील करते हैं गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा है, उनको चालु करवाया जाए। राहगीरों को बार बार प्यास लगती है, लेकिन जब आदमी प्याऊ पर जाता है और पानी नहीं मिलता तो निराशा हाथ लगती है। इंसान खाने के बिना रह सकता है पानी के बिना नहीं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे घर का पंखा बन्द हो जाए या घर में पानी न आई तो हम एक मिनट में मिस्त्री बुला लेते है। लेकिन लाखों रुपए लगाकर प्याऊ लगाने के बाद ध्यान नहीं दिया तो क्या फायदा।
यह भी पढ़ें भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन