Delhi Breaking News : दिल्ली में अब नहीं होगी पेयजल की किल्लत

0
96
Delhi Breaking News : दिल्ली में अब नहीं होगी पेयजल की किल्लत
Delhi Breaking News : दिल्ली में अब नहीं होगी पेयजल की किल्लत

पानी सप्लाई टैंकर होंगे जीपीएस से कनेक्ट, पानी माफिया पर लगेगा अंकुश

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : हर बार गर्मियों के सीजन में राजधानी दिल्ली के लोगों को जिन प्रमुख समस्याओं से दो चार होना पड़ता है उनमें से एक है पीने लायक पानी की समस्या। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इसे अपना प्रमुख चुनावी मुद्दा भी बनाया था। अब जबकि दिल्ली में भाजपा की सरकार है तो उसे पानी की किल्लत को दूर करने के लिए उपाय भी करने पड़ेंगे। ताकि पानी माफिया पर रोक लग सके और लोगों को आसानी से पीने लायक पानी मिल सके।

सीएम ने 1111 टैंकरों को किया रवाना

दिल्ली सरकार राजधानी में पानी की चोरी और धांधली रोकने के लिए जीपीएस वाले टैंकरों की शुरूआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में 1000 से अधिक नए पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन पानी के टैंकरों में जीपीएस लगा होगा। जिससे इनपर नजर रखी जा सकेगी।

सीएम ने बुरारी के डीडीए मैदान में 1,111 जीपीएस युक्त पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार विकास के लिए एकजुट होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “पहले काम करने की इच्छा नहीं होती थी, क्रेडिट की लड़ाई रहती थी, लेकिन आज सभी ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में जुटे हैं।”

हम हर काम में लाएंगे पारदर्शिता

सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार के दो महीने पूरे हो चुके हैं और इस दौरान पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है। गर्मियों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जीपीएस युक्त टैंकरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, हमारी नीति ईमानदारी से काम करने की है। सभी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई जाएगी ताकि भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न रहे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि एक वो मंच होते थे जहां मिलकर काम करने की कोई मंशा नहीं होती थी। जहां स्थानीय सांसद को साथ नहीं रखा जाता था।

आज दिल्ली एक टीम के रूप में काम कर रही है। आज सभी का एक ही लक्ष्य है कि राजधानी विकसित दिल्ली में तब्दील हो। जिस दिन से सरकार बनी है, आज पूरी दो महीने हुए हैं। आज टीम के रूप में मिलकर निर्णय लिया जा रहा है। हमने टैंकर माफिया को खत्म करने के लिए फैसला लिया था। आज हर टैंकर में जीपीएस सिस्टम है। एक कमांड सेंटर विकसित किया गया है।’

अब होगी दिल्ली की टाउन प्लानिंग

रेखा गुप्ता ने 27 साल के ‘खराब दौर’ को समाप्त करने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में टाउन प्लानिंग की जाएगी और हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। डिजिटल इंडिया को सभी विभागों में लागू करने और फ्लो मीटर लगाने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पानी के लिए 150 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।

ये भी पढ़ें : US-China Tariff Conflict : व्यापार के लिए बीच का रास्ता निकाले अमेरिका : चीन