Now there will be a difference of 12 to 16 weeks in two doses of Covishield: अब 12 से 16 हफ्तों का अंतर होग कोविशील्ड की दो खुराकोंमें, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

0
351

नईदिल्ली। कोरोना महामारी एक ओर अपनी विकराल और भयानक रूप मेंदेश मेंफैली हुई है तो वहीं दूसरी ओर इसे रोकने के लिए टीकाकरण भी किया जा रहा है। टीकाकारण को लेकर आज यह मंजूरी दी गई कि कोविशील्ड टीके की दोनों खुराकों के बीच अंतर अब 12 से 16 हफ्तेतक रखा जाए। एनटीएजीआई की ओर से इसकी सिफारिश की गई जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि अब तक कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच में 6 से 8 हफ्ते का अंतर ही रखा जाता था। दरअसल उपस्थित सबूतों को देखतेहुए और विशेषतौर पर ब्रिटेन से मिले साक्ष्यों के आधार पर कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ने कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते करने का सुझाव दिया था। इस समय भारत में कोरोना सेबचनेके लिए दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। कोवैक्सिन और कोविशील्ड । इन दोनों का टीकाकरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी केकारण पैदा हुए भयानक हालातोंकेमद्देनजर रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी के टीके को भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि रूस की वैक्सीन अगले हफ्ते से बाजार में मिलने लगेगी।