खनन मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, हर 15 दिन में दें कार्रवाई की रिपोर्ट
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में अवैध खनन का मुद्दा शुरू से ही रहा है। एक के बाद एक सकरार बनी और चली गई लेकिन अवैध खनन पर कभी भी नकेल नहीं कसी गई। आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव में अवैध खनन को मुद्दा बनाया था। जिसके बाद अब सरकार इससे निपटने की ठोस रणनीति बना रही है।
इसी के चलते प्रदेश के खनन और भू-विज्ञान मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों से अवैध खनन रोकने के लिए ठोस से ठोस रणनीति बनाने के आदेश दिए। पंजाब भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर किसी अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में अवैध खनन का मामला सामने आता है, तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अक्सर मिलती रहती हैं शिकायतें
ज्ञात रहे कि जिन क्षेत्रों में अधिक मात्रा में अवैध खनन होता है वहां पर अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि अधिकारी अवैध खनन करने वालों के साथ मिले हुए हैं इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और अवैध खनन का खेल पूरे जोर से चलता है। इस पर गोयल ने मुख्यालय और जिला अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए कि अवैध खनन रोकने संबंधी की गई कार्रवाई की रिपोर्ट हर 15 दिनों के बाद सरकार को भेजी जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों के साथ अधिक से अधिक संपर्क रखें और उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को उचित दरों पर रेत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि राज्य सरकार का राजस्व और बढ़ सके।
ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट
ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार