मार्च में महिला किसान महापंचायत का किया जाएगा आयोजन
एसकेएम की छठे दौर की मीटिंग रही बेनजीता,अब तैयाार होगी अगली रणनीति
Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के किसान मांगों को लेकर पिछले एक साल से प्रदेश के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 95 दिन से आमरण अनशन पर हैं। उनके अनशन की बदौलत ही केंद्र सरकार के प्रतिनिधि किसानों के साथ उनकी मांगों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। दूसरी तरफ किसान संघर्ष को मजबूती देने के लिए किसानों ने फैसला लिया है कि 8 मार्च को शंभू, खनौरी और रतपनूर बार्डर पर महिला किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
किसान संगठनों की बैठक रही बेनतीजा
पंजाब के शंभू और खनौरी मोर्चे की संयुक्त किसान मोर्चे से एकता को लेकर वीरवार को चंडीगढ़ में हुई छठें राउंड की मीटिंग बेनतीजा रही है। करीब 6 घंटे तक चली मीटिंग में किसी बात पर सहमति नहीं बनी। मीटिंग के बाद एसकेएम के नेताओं ने कहा कि मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जो भी चीजें, तथ्य व एतराज मीटिंग में निकलकर सामने आए हैं। अब उनको लेकर तीनों मोर्चे अपने अपने संगठनों में चर्चा करेंगे। इसके बाद मीटिंग की अगली तारीख तय कर एकता की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। हालांकि मीटिंग की तारीख तय नहीं की गई है।
कई बातों और मुद्दों पर अभी विचार करने की जरूरत
एसकेएम के किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने आज एकता को लेकर लंबी चर्चा हुई। मुकम्मल एकता को लेकर अभी तक कई ऐसी चीजें है, जिस पर अभी कई चर्चा करने की जरूरत है। कामन मिनिमम एकता संभव है। उस तरफ प्रयास करेंगे। फिर बड़ी एकता की तरफ बढ़ेंगे। दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 95वें दिन में प्रवेश कर गया है। लेकिन अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें तेज बुखार है। उनके सिर पर लगातार पानी की पट्टियां रखी जा रही हैं। दूसरी ओर उनकी यूरिक एसिड रिपोर्ट भी ठीक नहीं आई है।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने बताया कि रात को लगभग 12 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी। उन्हें तेज बुखार और ज्यादा ठंड लगने की वजह से कंपकंपी शुरू हो गई थी। मौके पर मौजूद डाक्टरों की टीम के अथक प्रयासों की वजह से दो घंटे में स्थिति सामान्य हो पाई है। किसान नेताओं ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मोर्चे पर पहुंचने की अपील की है, ताकि इस संघर्ष को सफल बनाया जा सके। डल्लेवाल की तबीयत खराब होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने खनौरी में बैठक की।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब बम धमाकों में शामिल मुख्य आरोपी का एनकाउंटर