Ind vs Ban T-20 Match : अब ग्वालियर में खेला जाएगा भारत बांग्लादेश का पहला T-20

0
308
अब ग्वालियर में खेला जाएगा भारत बांग्लादेश का पहला T-20
अब ग्वालियर में खेला जाएगा भारत बांग्लादेश का पहला T-20

Ind vs Ban T-20 Match (आज समाज) धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय घरेलू सीजन के लिए नया कार्यक्रम जारी किया है। भारत बनाम बांग्लादेश की आगामी श्रृंखला के अलावा भारत बनाम इंग्लैंड T-20 श्रृंखला के दो स्थानों में फेरबदल किया गया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जानी वाली T-20 श्रृंखला का पहला मैच अब धर्मशाला के बजाय ग्वालियर में खेला जाएगा। यह मैच 6 अक्तूबर 2024 को खेला जाना है। धर्मशाला के स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में जारी नवीनीकरण कार्य के चलते स्थान में बदलाव का फैसला लिया गया है।

पिछले दो वर्षों में यह दूसरा मौका है जब धर्मशाला के बजाय किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया है। इससे पहले फरवरी 2023 में खेल के लिए आउटफील्ड तैयार ना होने के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट किया गया था।

ग्वालियर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। 2010 में सचिन तेंदुलकर ग्वालियर में ही साउथ अफ्रिका के विरूद्व वनडे अंतर्राष्ट्रीय में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे। इसके बाद ग्वालियर ने किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी नहीं की थी।

धर्मशाला के अंतराष्ट्रीय किक्रेट मैदान में 6 अक्तूबर को होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ मैच के ग्वालियर में बदलने के कारण स्थानिय व्यवसाए पर काफी असर होगा। बताया जा रहा है कि 6 अक्तूबर को होने वाले मैच के लिए धर्मशाला व निकट के सभी होटल लगभग फुल हो चुके थे और अब मैच के दूसरी जगह बदले जाने से होटल वालों के साथ-साथ किक्रेट फैन भी मायूस हो गये है।