अब बदलेंगे ग्रेटर नोएडा में रेहड़ी-पटरी वालों के दिन

0
350

आज समाज डिजिटल, ग्रेटर नोएडा:
लंबे समय से सड़कों पर यहां-वहां खड़े होकर व बैठकर सामान बेचने वालों के दिन जल्द बदल जाएंगे। उन्हें अपना सामान बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए उन्हें निश्चित जगह दी जाएगी। ज्ञात रहे कि हजारों ऐसे छोटे-छोटे दुकानदार हैं जो रेहड़ी, फड़ी या फिर सड़क किनारे दुकान लगाकर सामान बेचते हैं व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। ऐसे में इन्हें जहां पुलिस की डांट सुननी पड़ती थी वहीं बाजार में दुकान मालिक भी उनकी मौजूदगी पर आपत्ति जताते थे। अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ऐसे लोगों के लिए वेंडर बाजार बसाने का फैसला किया है। अथॉरिटी बाजार बसाने की पूरी तैयारी में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा में 5 जगह पर वेंडर जोन बनाने की तैयारी चल रही है। इन जोन में करीब 200 रेहड़ी-पटरी वालों को जगह दी जाएगी। यदि यह योजना धरातल पर उतरती है तो जहां इन वेंडरों को एक निश्चित जगह मिल सकेगी वहीं लोगों को रोज-रोज लगने वाले जाम से कुछ हद तक छुटकार भी मिल जाएगा। ऐसा होने से ट्रैफिक पुलिस का कार्य कम हो जाएगा। अथॉरिटी के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक वेंडर जोन के लिए 5 सेक्टरों को चुना गया ह।  इनमें सेक्टर बीटा वन, सेक्टर-36, डेल्टा टू, अल्फा टू और बीटा टू में वेंडर जोन बसाया जाएगा।