पंजाब जेल विभाग में पहली बार जेबीटी अध्यापकों की नियमित भर्ती
लालजीत सिंह भुल्लर ने 15 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार का यह मकसद है कि प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को समाज की मुख्य धारा में वापस लाया जाए। यह तभी संभव होगा यदि हम उनकी मानसिकता को बदल सकेंगे और किसी भी व्यक्ति चाहे वह अपराधी हो या फिर समाज का आम इंसान शिक्षा सबसे अच्छा तरीका है। यदि हम किसी को शिक्षित करते हैं तो हम आसानी से उसकी मानसिकता को बदल सकते हैं।
ऐसा ही एक उपराला करते हुए पंजाब जेल विभाग ने 15 जेबीटी शिक्षकों को नियुक्त किया है जो प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को शिक्षा का उजियारा करते हुए उनकी मानसिकता को बदल सकें। यह कहना है पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का जो नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र सौंप रहे थे।
पहले होती थी अस्थाई नियुक्तियां
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पहले इन पदों पर अस्थायी नियुक्तियां की जाती थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने, तीन दशकों के बाद इन पदों पर नियमित भर्ती की है। उन्होंने कहा कि नव-नियुक्त अध्यापकों को उनके घरों के निकट तैनाती दी गई है ताकि वे अपनी ड्यूटी सुगमता से निभा सकें। जेल मंत्री ने विभाग में भर्ती संबंधी चल रही पहलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हाल ही में पूरी हुई भर्ती प्रक्रिया के तहत 738 वार्डन और 25 मैट्रन पहले ही अपनी ड्यूटी संभाल चुके हैं। इसके अलावा 175 वार्डन और 4 मैट्रन सहित गार्ड स्टाफ के 179 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है।
जेल विभाग को लगातार मजबूत किया जा रहा
विभाग को मजबूत करने की मान सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए स. भुल्लर ने कहा कि जेल विभाग में विभिन्न कैडरों के 1220 पदों को पुन: सृजित किया जा रहा है, जिनकी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। जेलों में चल रही शैक्षिक पहलों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि विभाग के ‘शिक्षा दाता प्रोजेक्ट’ के तहत इस समय लगभग 2200 कैदी विभिन्न शैक्षिक कोर्स कर रहे हैं। वहीं, पंजाब कौशल विकास मिशन के तहत जनवरी 2025 से शुरू होने वाले इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर और टेलरिंग समेत विभिन्न कोर्सों में 513 कैदी कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसान नेता डल्लेवाल की जान देश के लिए कीमती : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab News : जाखड़ के नेतृत्व में ही पंजाब में भाजपा आगे बढ़ेगी : रूपाणी