अभी जेल में रहेेंगे सत्येंद्र जैन, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित

0
254
Now Satyendra Jain will remain in jail

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। कम से कम 17 जून तक उनकी रातें जेल में ही कटेंगी। दिल्ली की अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत जैन की जमानत याचिका पर 18 जून को फैसला सुनाएगी। जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया है। 14 दिन की ईडी की हिरासत पूरी होने के बाद अदालत ने सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया था। जैन ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिस पर मंगलवार को दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने सत्येन्द्र जैन को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया था। वहां से जैन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ईडी का कहना था कि जैन से संबंधित कई स्थानों पर छापेमारी के बाद बहुत सारे आपत्तिजनक दस्तावेज व डिजीटल साक्ष्य मिले हैं। इन्हें रिकार्ड पर लेकर जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : नगर पालिका महेंद्रगढ़ में वोट डालने के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए

Connect With Us: Twitter Facebook