कोरोना वायरस चीन केवुहान से शुरु होकर बीते वर्ष दुनिया के देशों में पहुंचा और कहीं कम तो कहीं बहुत ज्यादा तबाही मचाई। एक साल बीत जाने के बाद भी इस वायरस का कहर जारी है। लोग इस वायरस केकारण मर रहे हैं। करोड़ों अरबों लोग इस महामारी सेपीड़ित हो चुके हैं। हालांकि इस वायरस की तीव्रता को कम करने और लोगोंको बचाने के लिए वैक्सीन का इजात वैज्ञानिकों ने किया है। अब इस महामारी से बच्चों को बचाने के लिए भी वैक्सीन का निर्माण किया गया है। कोरोना वैक्सीन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर इंक और बायोनटेक एसई ने हाल ही में 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया था। अपने ट्रायल के बाद कंपनी ने दावा किया है कि 12 से 15 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सौ प्रतिशत असरदार है। बता दें कि अमेरिका में कोरोना से बचनेके लिए फाइजर की वैक्सीन अमेरिका में 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के युवाओं को दी जा रही है। कंपनियों को उम्मीद है कि 2022 तक टीकाकरण की उम्र को बढ़ा दिया जाएगा। गौरतलब है कि भारत में अभी फ्रंट लाइन वर्कस और 45 वर्ष से उपर के लोगों को टीक लगाया जा रहा है। बच्चों को टीके नहीं दिए जा रहे हैं। मॉडर्ना इंक ने भी पिछले हफ्ते ऐसी एक ट्रायल लॉन्च की थी। 6 महीने तक के बच्चे को भी टीका दिया गया था। मॉडर्ना का शॉट 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा रहा है।