भाजपा के स्टार प्रचारकों में अब मेनका भी शामिल, वरुण अब भी दूर Now Maneka Is Also Included in Star Campaigners Of BJP

0
1590
Now Maneka Is Also Included in Star Campaigners Of BJP

भाजपा के स्टार प्रचारकों में अब मेनका भी शामिल, वरुण अब भी दूर Now Maneka Is Also Included in Star Campaigners Of BJP

आज समाज डिजिटल, लखनऊ :

Now Maneka Is Also Included in Star Campaigners Of BJP : उत्तर प्रदेश में भाजपा अब दूसरे चरण की तैयारियां तेज कर दी हैं। 18वीं विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर 60।17% मतदान हुआ था। पार्टी ने चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें मेनका गांधी को जगह दी गई है, लेकिन फायर ब्रांड पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी नहीं हैं।

सूची से वरुण गांधी दरकिनार

Now Maneka Is Also Included in Star Campaigners Of BJP

चौथे और पांचवें चरण में सुलतानपुर में वोटिंग होगी।( Now Maneka Is Also Included in Star Campaigners Of BJP) ऐसे में ने वरुण गांधी की मां और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है, लेकिन वरुण गांधी को जगह नहीं मिली, जबकि पीलीभीत के बगल की सीट आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप को पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।

सरकार पर बयानबाजी पड़ रही भारी

Now Maneka Is Also Included in Star Campaigners Of BJP

सूत्रों की माने तो सांसद वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करने से पहले पार्टी के दिग्गजों ने मंथन किया था। लेकिन पीलीभीत सांसद लंबे समय से लगातार प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं, यही कारण है कि बीजेपी ने वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं दी है।

किसान आंदोलन और रोजगार पर थी बयानबाजी

मोदी सरकार के खिलाफ किसानों की नाराजगी हो या फिर योगी सरकार पर रोजगार के मुद्दे पर छात्रों का प्रदर्शन, इन सभी मुद्दों पर पीलीभीत सांसद वरुण गांधी समय-समय पर किसानों और छात्रों के समर्थन में सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। बीजेपी को डर है कि कहीं उन्हें स्टार प्रचारक बना दिया गया, और उन्होंने जनसभा के दौरान सरकार के खिलाफ कोई बयान दे दिया तो चुनाव के समय पार्टी का वोट बैंक प्रभावित हो सकता है।