कोलकाता। केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की सरकार के बीच तनाव की खबरें पहले भी आती रहीं हैं लेकिन कोरोना वायरस की इस महामारी पर भी दोनों के विचारों मेंसमानता नहीं दिखी। केंद्र द्वारा भेजी गए मेडिकल टीम को ममता सर कार का समर्थन नहीं मिल रहा था। हालांकि अब कोविड-19 की वजह से उत्पन्न हालात का आकलन करने के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाली अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों को लेकर ममता सरकार और मोदी सरकार के बीच तकरार समाप्त हो गई है। अब ममता सरकार ने लॉकडॉकडाउन संबंधित नियमों के पालन और दो केंद्रीय टीमों को पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को लिखे पत्र में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि यह सच नहीं है कि राज्य सरकार ने दो अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दलों (आईएमसीटी) को कोई सहयोग नहीं दिया। उन्होंने एक टीम के साथ दो बैठकें की थी और दूसरी के साथ संपर्क में थे। राज्य के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव से कहा, ‘मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि माननीय उच्चतम न्यायालय के साथ-साथ आपदा प्रबंधन कानून के तहत जारी केंद्र सरकार के आदेशों को लागू किया जाएगा।’