BHIM 3.0: अब डिजिटल पेमेंट्स करना हुआ और भी आसान

0
190
BHIM 3.0: अब डिजिटल पेमेंट्स करना हुआ और भी आसान
BHIM 3.0: अब डिजिटल पेमेंट्स करना हुआ और भी आसान

BHIM 3.0 में यूजर्स के लिए जोड़े गए कई नए फीचर्स
BHIM 3.0 (आज समाज) नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट को और तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए NPCI BHIM Services (NBSL) ने BHIM 3.0 को लॉन्च कर दिया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की इस नई अपग्रेडेड ऐप में कई बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं, जो यूजर्स, बिजनेस और बैंकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। 2016 में लॉन्च हुए BHIM ऐप का यह तीसरा बड़ा अपडेट है, जो बेहतर एक्सपीरियंस, आसान एक्सेस और फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर फोकस करता है। अब यह ऐप 15+ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ किसी भी बिल को आसानी से कर सकते हैं शेयर 

BHIM 3.0 में यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अब यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ किसी भी बिल को आसानी से शेयर कर सकते हैं। चाहे वह रेंट हो, किसी रेस्तरां का बिल हो या ग्रुप शॉपिंग, अब मैन्युअल कैलकुलेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। फैमिली मोड फीचर से यूजर्स अपनी फैमिली को ऐप में जोड़ सकते हैं, खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं और पेमेंट असाइन कर सकते हैं।

इससे पूरे परिवार का बजट बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐप में एक नया स्पेंड्स एनालिटिक्स फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर अपने मासिक खर्चों को डिटेल में देख सकते हैं। यह फीचर सभी खर्चों को ऑटोमैटिकली कैटेगरी में बांट देता है, जिससे बजट बनाना आसान हो जाता है।

किसी थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म पर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत 

BHIM 3.0 में एक्शन नीडेड अलर्ट्स भी जोड़े गए हैं, जो यूजर्स को पेंडिंग बिल्स, UPI Lite एक्टिवेशन और लो बैलेंस के बारे में अलर्ट भेजते हैं। इससे यूजर्स को किसी भी वित्तीय काम को मिस करने की चिंता नहीं होगी। वहीं, BHIM Vega फीचर की मदद से अब मर्चेंट्स इन-ऐप पेमेंट्स स्वीकार कर सकते हैं। इससे ऑनलाइन लेन-देन और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि ग्राहक अब ऐप के भीतर ही पेमेंट कर सकेंगे, बिना किसी थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत पड़ेगी।

ये भी पढ़ें : आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही

ये भी पढ़ें : गन कल्चर वाले गीत गाने के हरियाणा में कलाकारों को पंजाब के जरिए पाकिस्तान से मिल रही फंडिंग: गजेंद्र फोगाट