Chandigarh News : अब गोल्डन ऑवर से आगे प्लैटिनम टाइम्स की बात हो : भुल्लर

0
33
अब गोल्डन ऑवर से आगे प्लैटिनम टाइम्स की बात हो : भुल्लर
अब गोल्डन ऑवर से आगे प्लैटिनम टाइम्स की बात हो : भुल्लर

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़ : परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित उठाए गए कदमों जैसे फरिश्ते योजना को लागू करना, सड़क सुरक्षा बल का गठन, एम्बुलेंस और पेट्रोलिंग के लिए हाईटेक वाहनों की उपलब्धता के बाद अब “गोल्डन ऑवर” से आगे “प्लैटिनम टाइम्स” की बात की जानी चाहिए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी ज़मीनी स्तर पर पेश आने वाली कठिनाइयों की जानकारी निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों को देते रहें ताकि उन्हें आवश्यक उपकरण और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न अध्ययनों में सामने आया है कि सड़क हादसों में ज़्यादातर युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सख्ती की जाए ताकि सड़क हादसों से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हम मिलकर प्रयास करें तो सैकड़ों जानें बचाई जा सकती हैं।

अपने संबोधन में लीड एजेंसी के डायरैक्टर जनरल आर. वेंकट रत्नम ने कहा कि आपातकालीन देखभाल, एम्बुलेंस सिस्टम और ट्रॉमा केयर को सुधारने से सड़क हादसों में होने वाली मौतों को 30% तक कम किया जा सकता है। उन्होंने ज़िला अधिकारियों से पीड़ितों की जान बचाने वाले व्यक्तियों से संबंधित केस, सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी “पंजाब सड़क सुरक्षा कौंसिल” को भेजने का आग्रह किया ताकि उन्हें सरकार द्वारा उचित सम्मान दिया जा सके।

एडीजीपी (ट्रैफिक) एएस राय और पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉरपोरेशन के एमडी वरिंदर शर्मा ने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा।