जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता नजर आ रहा है। बीते एक महीने में ही जिले में संक्रमण के 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। खोड़ा, लोनी और वैशाली के बाद अब इंदिरापुरम अधिकारियों के लिए टेंशन बनता जा रहा है। इंदिरापुरम की हाइराइज सोसाइटी और कॉलोनियों में संक्रमण लगातार फैल रहा है। खोड़ा और लोनी में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से वहां पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया था। वहीं वैशाली में 31 मई तक 33 से ज्यादा मरीजों में संक्रमण मिलने पर प्रशासन की ओर से सीलिंग की गई और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। शुरूआत में संक्रमित हुए लोनी के पीएनबी बैंक मैनेजर भी इंदिरापुरम में ही रहते थे। उनके परिवार के लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। 14 मई को इंदिरापुरम न्याय खंड-1 में रहने वाले एक परिवार के 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, यशोदा अस्पताल में जांच कराने वाले इंदिरापुरम के व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उसके परिवार के तीन लोग भी संक्रमित आए। शुक्रवार को न्यायखंड-1 में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी व 42 साल के व्यक्ति, न्यायखंड-2 में बुजुर्ग दंपति, न्यायखंड-3 में 65 वर्षीय बुजुर्ग में सक्रमण मिला। शनिवार को इंदिरापुरम में कोरोना के नौ मामले सामने आए। इसके अलावा इंदिरापुरम में रहने वाली 52 वर्षीय महिला की दिल्ली साकेत के अस्पताल में 26 मई को मौत भी हो चुकी है।
एक सप्ताह का हाल
तारीख इंदिरापुरम कुल संक्रमित
31 मई 03 33
1 जून 03 12
2 जून 03 13
3 जून 02 09
4 जून 06 25
5 जून 02 20
6 जून 09 44