संजीव कुमार, रोहतक:
प्रदेश के लोगों में अब अंगदान के लिए जागरूकता बढती जा रही है, जिसको देखकर लगता है कि जल्द ही प्रदेश में ओर्गन ट्रांसप्लांट शुरू हो जाएगी। पीजीआईएमएस की सोटो टीम चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पा दहिया व नोडल अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह के दिशा-निर्देशन में काफी अच्छा कार्य कर रही है। बुजूर्गों के साथ युवाओं को भी ओर्गन डोनेशन के लिए आगे आकर फार्म भरना चाहिए। यह कहना है इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगिवजय चौटाला का। वें बृहस्पतिवार को एमडीयू में इनसो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे।
दिगिवजय चौटाला ने इनसो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में अपना अंगदान का फार्म भरा और आमजन से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को आगे आकर अंगदान का फार्म भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौत के बाद भी अगर आप किसी के काम आ सकें तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। दिगिवजय चौटाला ने कहा कि आप ऐसा नेक और सराहनीय काम के लिए आगे आएं, जिसके बाद दुनिया आपको याद करेगी। आपके इस बेहद ही महान कार्य को दुनिया सलाम करेगी, आप खुद अंगदान करे और दूसरों को भी अंगदान करने के लिए प्रेरित करें। दिगिवजय चौटाला ने कहा कि अंगदान जैसा महादान हो ही नहीं सकता। इनसो के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि अंगदान कर आप किसी को नया जीवन दे सकते हैं, आप किसी के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला सकते हैं। आप किसी को फिर से ये दुनिया दिखा सकते हैं। प्रदीप देशवाल ने कहा कि अंगदान करके आप फिर किसी की जिंदगी को नई उम्मीद से भर सकते हैं। अंगदान करने से न केवल आपको बल्कि दूसरे को भी खुशी देती है। उन्होंने कहा कि आज दिगिवजय चौटाला के नेतृत्व में करीब 150 लोगों ने अंगदान का फार्म भरा है और करीब 400 लोग अंगदान का फार्म भरने के लिए अपने साथ फार्म ले गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अब पूरी उम्मीद है कि दिगिवजय चौटाला के अंगदान का फार्म भरने से पूरे प्रदेश में अंगदान को लेकर युवाओं में काफी जागरूकता आएगी और हजारों युवा अंगदान के लिए आगे आएंगे। प्रदीप देशवाल ने कहा कि वें पीजीआईएमएस की सोटो टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस नेक दिवस पर अंगदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पा दहिया ने कहा कि कार्यकारी कुलपति डॉ. रोहताश यादव के दिशा निर्देशन में पीजीआईएमएस की सोटो टीम नोडल अफसर डॉ. सुखबीर सिंह के नेतृत्व में काफी अच्छा काम कर रही है। कार्यकारी कुलपति डॉ. रोहताश यादव व डॉ. पुष्पा दहिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों की बहुमूल्य जानों को बचाया जा सके। डॉ. रोहताश यादव ने कहा कि एक व्यक्ति करीब 8 लोगों को जीवनदान दे सकता है। इस अवसर पर ट्रांसप्लांट कोर्डिनेटर दिप्ती, राजेश भड़, मोहन फांउडेशन से डॉ. सन्ना, इनसो से डॉ. हन्नी गुलिया, रोहित तंवर, रोहित खटक भी उपस्थित थे।