प्रदेश के पौने तीन लाख घरों में लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर
सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों के घरों पर लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर
Haryana News (आज समाज) चंडीगढ़: केद्र सरकार बिजली वितरण व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। सरकार का मुख्य लक्ष्य बिजली चोरी व लाइन लॉस को कम करना है। ताकि लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके। इसलिए सरकार ने इस दिशा में एक ओर कदम उठाया है। योजना के तहत हरियाणा में पौने तीन लाख के करीब घरों में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे।
करनाल से सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विभागीय अधिकारियों को इस योजना पर काम करने के निर्देश दे दिए है। सबसे पहले यह मीटर सरकारी कर्मचारियों के घरों पर लगाएं जाएंगे। इसके बाद आम बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर यह मीटर लगाएं जाएंगे। हरियाणा में मौजूदा समय में 70.46 लाख के करीब बिजली उपभोक्ता है। इसमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 32 लाख 84 हजार और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 37 लाख 62 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद मोबाइल की तरह ही बिजली मीटर को रिचार्ज करना होगा।
मोबाइल में जिस तरह हम वैल्यू पैक लेते हैं उसी तरह बिजली मीटर में जितनी यूनिट चाहिए उतना रिचार्ज कर सकेंगे। यूनिट पूरी होते ही बिजली बंद हो जाएगी। इससे पहले 2 से 3 अलर्ट मोबाइल पर आएंगे।
हर कनेक्शन के मीटर की आॅनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके। उपभोक्ताओं का बिल भी बकाया नहीं होगा। सबसे पहले प्रीपेड मीटर सरकारी महकमों में लगाए जाएंगे। फिर घरेलू व व्यवसायिक कनेक्शनों में प्रीपेड मीटर लगेंगे। एग्रीकल्चर कनेक्शन को इस स्कीम में नहीं शामिल किया गया है।
मीटर की स्क्रीन पर उपभोक्ता को मौजूदा बिजली, शेष बिल और खपत के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। उपभोक्ता इसमें प्रीपेड भुगतान कर सकेंगे। यानी जितना भुगतान किया जाएगा, उतनी ही बिजली मिलेगी। मोबाइल कंपनियों की तरह इनमें भी पैकेज होंगे।
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : क्या सात दिन में हो जाएगा किसानों की मांगों का हल ?
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…