Punjab News : अब पंजाब में भी होंगे आई लीग सीजन के मैच

0
68
Punjab News : अब पंजाब में भी होंगे आई लीग सीजन के मैच
Punjab News : अब पंजाब में भी होंगे आई लीग सीजन के मैच

खेल विभाग ने मिनर्वा फुटबॉल अकादमी के साथ समझौता किया

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में पुरानी शान बहाल कराने के लिए प्रदेश सरकार की कोशिशें लगातार जारी हैं। अपने इस उद्देश्य की पूर्ती के लिए प्रदेश सरकार एक तरफ जहां खेडां पंजाब दियां का आयोजन कर रही है वहीं अब प्रदेश सरकार ने एक अन्य बड़ा कदम उठाते हुए मिनर्वा फुटबॉल अकादमी के साथ एमओयू साइन किया है। जिससे की प्रदेश में फुटबाल की नई प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने में मदद मिलेगी।

इसके तहत क्लब को माहिलपुर (जिला होशियारपुर) के नए बनाए गए खेल स्टेडियम में आगामी आई लीग सीजन के मैच खेलने की अनुमति दी गई है। यह कदम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार की खेलों के विकास और युवाओं में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण मील पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : किसान बातचीत के लिए आगे आएं : रवनीत बिट्टू

प्रदेश का खेल ढांचा होगा मजबूत

यह समझौता आई लीग के मैचों का आयोजन कराने के साथ ही न केवल पंजाब के खेल ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि फुटबॉल में करियर बनाने के इच्छुक युवा खिलाड़ियों को भी सहारा प्रदान करेगा। यह आई लीग सीजन 19 दिसंबर 2024 से शुरू होकर अप्रैल 2025 के अंत तक कुल 12 मैचों के साथ संपन्न होगा। माहिलपुर, जो फुटबॉल की नर्सरी के रूप में जाना जाता है, में इन सभी मैचों में हजारों प्रशंसकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें से कुछ देश के विभिन्न राज्यों से आएंगे।

इस सीजन में भारत के विभिन्न राज्यों से 12 टीमें भाग लेंगी, जिसमें दिग्गज क्लब जैसे डेम्पो स्पोर्टिंग क्लब और चर्चिल ब्रदर्स जैसे रिवायती क्लब भी शामिल हैं। इस सीजन के आई लीग मैच यूरो स्पोर्ट्स इंडिया और लाइवटीवी पर प्रसारित किए जाएंगे, जबकि फैन कोड प्लेटफॉर्म पर आॅनलाइन स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी। इससे माहिलपुर राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल के प्रमुख मंच पर उभरेगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिलाएगा दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त