Now Home Minister Amit Shah also Corona positive, information given on Twitter: अब गृहमंत्री अमित शाह भी आए कोरोना की जद में, ट्वीटर पर दी जानकारी

0
386

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिन ब दिन देश् में नए मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब इसकी जद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आ गए हैं। अमित शाह की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने अपनी रिपोर्टकोरोना पॉजिटिव आने पर अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। कोरोना संक्रमित होने की खबर केबाद अमित शाह के स्वास्थ्य लाभ की कामना लोगों द्वारा की जाने लगी। ट्विटर पर लोग उनके शीघ्र कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होनेकी कामना कर रहेहैं। उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृहमंत्री अमित शाह को शाम चार बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे। हालांकि उनकी तबीयत ठीक है और उन्हें शुरुआती लक्षण ही है। लेकिन डाक्टर की सलाह पर उन्हें मेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल की डॉ. सुशीला कटारिया के नेतृत्व में अन्य चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। मौके पर पुलिस सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’