सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, दो दिन पहले अमृतसर के एक मंदिर में भी किया था ग्रेनेड से हमला
Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : प्रदेश में पिछले कुछ समय से अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पहलें जहां सिलसिलेवार पुलिस चौकियों और थानों पर ग्रेनेड से हमले हो रहे थे अब अपराधियों ने धार्मिक स्थलों व अन्य जगहों को भी निशाना बनाना शुरू कर दी है।
शुक्रवार को जहां अमृतसर में एक मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की गई वहीं आज (रविवार) को जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में एनआरआई यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला किए जाने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा करवाया गया, जिसमें उसे जीशान अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल की मदद मिली।
हमले के पीछे यह बताया जा रहा कारण
सूत्रों के अनुसार, रोजर संधू पर यह हमला उनकी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के कारण किया गया। इस हमले को पांच युवकों द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को खंगाल रही है।
शुक्रवार को अमृतसर में हुआ था हमला
अमृतसर में शुक्रवार रात करीब एक बजे शेरशाह सूरी रोड पर स्थित सर्व धर्म प्रार्थना सभा ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर दो बम धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों के अनुसार, धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। धमाकों से लोगों में हड़कंप मच गया। एक सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी कुछ फेंकते दिख रहे हैं, जिसके बाद तेज धमाका होता है। पुलिस के अनुसार, बम धमाके के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आंतकी गिरफ्तार कर लिए थे जो नेपाल भागने की फिराक में थे।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की जीवंत मिसाल : मान
ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मस्जिद पर पथराव, कईं घायल