Categories: Others

Railways News : अब यात्री ट्रेनों के संचालन में बाधा नहीं बनेगी मालगाड़ियां, किया जाएगा मालगाड़ियों को शिफ्ट

Railways News : प्राथमिक चरण में यह कार्य अंबाला रेल मंडल के अधीन सहारनपुर से आवागमन करने वाली मालगाड़ियों पर होगा। इसके बाद अंबाला-दिल्ली सेक्शन पर चलने वाली मालगाड़ियों को शिफ्ट किया जाएगा, हालांकि इसमें अभी कुछ समय लगेगा। डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर पर लगातार दौड़ रही मालगाड़ियों के संचालन को लेकर रेलवे ने यह योजना तैयार की है, जिससे कि यात्री ट्रेनों के संचालन में बाधा बन रही मालगाड़ियो को पूर्ण तौर पर कॉरिडोर पर शिफ्ट किया जा सके और इससे यात्री ट्रेनों को रफ्तार और नई ट्रेनों के संचालन की रूपरेखा तैयार की जा सके।

इस योजना के तहत उन मालगाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है जोकि मौजूदा समय में सहारनपुर की तरफ से अंबाला कैंट स्टेशन पर आवागमन कर रही हैं ताकि निर्धारित प्रक्रिया के तहत उन्हें कॉरिडोर पर संचालित किया जा सके।
35 का संचालन, 85 तक पहुंचने की उम्मीद

मौजूदा समय में उत्तरप्रदेश के खुर्जा से पंजाब के साहनेवाल तक लगभग 404 किमी के डीएफसीसीआईएल सेक्शन पर मालगाड़ियों का संचालन हो रा है जोकि 70 से 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही हैं। मौजूदा समय में अंबाला मंडल से गुजरने वाले लगभग 35 मालगाड़ियों का संचालन सहारनपुर से साहनेवाल तक कॉरिडोर के सेक्शन पर हो रहा है। आगामी योजना के तहत 50 मालगाड़ियों को इस कॉरिडोर पर योजनाबद्ध तरीके से शिफ्ट किया जाएगा। इससे 24 घंटे में 85 के करीब मालगाड़ियां कॉरिडोर पर दौड़ने लगेंगी।

पावर हाउस निभाएंगे अहम भूमिका

रेलवे द्वारा तैयार किया गया डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर आधुनिक उपकरणों से लैस स्वचलित रेल सेक्शन है। इसकी बिजली सप्लाई देश के प्रमुख ग्रिडों से आ रही है। इन ग्रिडों से आने वाली बिजली की सप्लाई को पहले पावर हाउस तक पहुंचाया जाता है जोकि मालगाड़ियों को गति प्रदान करती हैं। यह कार्य ओवर हेड वायर (ओएचई) द्वारा किया जाता है। इसके लिए शंभू में पावर हाउस का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार दूसरा पावर हाउस टपरी में बनाया जाएगा। इसका कार्य भी तेजी से चल रहा है। इन पावर हाउस की मदद से मालगाड़ियों के इंजनों को बैकअप मिलेगी जोकि मालगाड़ी की गति बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। इससे मालगाड़ियों का संचालन भी बाधित नहीं होगा। इस योजना के तहत पहले यमुनागनर के पास कॉरिडोर के साथ ट्रैक्शन सब स्टेशन का निर्माण किया गया था जोकि मालगाड़ियों के संचालन में अहम कड़ी साबित हो रहा है।
5500 करोड़ रुपये खर्च
अंबाला मंडल के अधीन डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर का निर्माण साहनेवाल से सहारनपुर के पिलखनी तक किया गया है। इस पर 5500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लगभग 170 किमी सेक्शन पर मालगाड़ियों का संचालन 24 घंटे किया जा रहा है। रेल सेक्शन की निगरानी के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सेक्शन पर रात के समय रेल इंजनों में औचक निरीक्षण भी किए जा रहे हैं।

रेलवे की डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की महत्वाकांक्षी योजना काफी कारगर साबित हो रही है। इससे यात्री ट्रेनों की गति और नई के संचालन की उम्मीद बढ़ी है। आने वाले समय में सहारनपुर की तरफ से आवागमन करने वाली सभी मालगाड़ियों को कॉरिडोर पर चलाया जाएगा। इसके लिए पावर हाउस तैयार किए जा रहे हैं जो आने वाले समय में इस पूरे कॉरिडोर की एक अहम कड़ी होंगे।

Shalu Rajput

Recent Posts

Prayagraj Mahakumbh अखाड़ों में शामिल होंगे 5000 से अधिक नागा सन्यासी, दीक्षा संस्कार शुरु

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…

5 hours ago

Assandh News असंध के वार्ड 18 से पंथक दल झींडा ग्रुप प्रमुख जगदीश झींडा 1941 वाेट से जीते

कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…

5 hours ago

chandigarh news: नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…

6 hours ago

Best Gaming Phone : POCO, Realme, iQOO, देखें कोनसा बेहतरीन

(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…

10 hours ago

Tecno Phantom V Flip खरीदें 25000 से कम में, देखें फीचर्स

(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…

10 hours ago

iPhone 14 की कीमत में गिरावट, देखें सभी ऑफर्स

(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…

10 hours ago