Railways News : प्राथमिक चरण में यह कार्य अंबाला रेल मंडल के अधीन सहारनपुर से आवागमन करने वाली मालगाड़ियों पर होगा। इसके बाद अंबाला-दिल्ली सेक्शन पर चलने वाली मालगाड़ियों को शिफ्ट किया जाएगा, हालांकि इसमें अभी कुछ समय लगेगा। डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर पर लगातार दौड़ रही मालगाड़ियों के संचालन को लेकर रेलवे ने यह योजना तैयार की है, जिससे कि यात्री ट्रेनों के संचालन में बाधा बन रही मालगाड़ियो को पूर्ण तौर पर कॉरिडोर पर शिफ्ट किया जा सके और इससे यात्री ट्रेनों को रफ्तार और नई ट्रेनों के संचालन की रूपरेखा तैयार की जा सके।
मौजूदा समय में उत्तरप्रदेश के खुर्जा से पंजाब के साहनेवाल तक लगभग 404 किमी के डीएफसीसीआईएल सेक्शन पर मालगाड़ियों का संचालन हो रा है जोकि 70 से 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही हैं। मौजूदा समय में अंबाला मंडल से गुजरने वाले लगभग 35 मालगाड़ियों का संचालन सहारनपुर से साहनेवाल तक कॉरिडोर के सेक्शन पर हो रहा है। आगामी योजना के तहत 50 मालगाड़ियों को इस कॉरिडोर पर योजनाबद्ध तरीके से शिफ्ट किया जाएगा। इससे 24 घंटे में 85 के करीब मालगाड़ियां कॉरिडोर पर दौड़ने लगेंगी।
पावर हाउस निभाएंगे अहम भूमिका
रेलवे की डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की महत्वाकांक्षी योजना काफी कारगर साबित हो रही है। इससे यात्री ट्रेनों की गति और नई के संचालन की उम्मीद बढ़ी है। आने वाले समय में सहारनपुर की तरफ से आवागमन करने वाली सभी मालगाड़ियों को कॉरिडोर पर चलाया जाएगा। इसके लिए पावर हाउस तैयार किए जा रहे हैं जो आने वाले समय में इस पूरे कॉरिडोर की एक अहम कड़ी होंगे।