Hisar News (आज समाज) हिसार: 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल हिसार एक कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए साइना नेहवाल ने कहा कि भारतवर्ष में टैलेंट के कमी नहीं है। पहले खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिलती थी। अब लगातार सुविधा मिल रही है। पेरिस ओलिंपिक के विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा की उम्मीद करती है सब अच्छा खेलेंगे। आपको बता दें कि साइना नेहवाल का बचपन हिसार में बीता है। उनके पिता हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में काम करते थे। इस दौरान नेहवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्हें भी करना पड़ा। उनके पिता को आर्थिक तंगी के चलते लोन लेना पड़ा। संघर्ष बहुत रहा है। अब चीजें काफी अच्छी हो चुकी है। अब सोच सकते हैं कि खेल को प्रोफेशनल ले सकते हैं। अभी बच्चों को यही कह सकती हूं कि खेल में काफी सुविधाएं मिल रही हैं। बच्चों को आगे आना चाहिए। सरकार भी खेलों को अच्छा बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि खेल के मामले में हरियाणा काफी मजबूत है। हर खेल में हरियाणा काफी अच्छा कर रहा है। मैं तो यही चाहूंगी कि हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी आगे आए।ओलिंपिक में 115 की जगह 400 खिलाड़ी खेलने के लिए जाएं। हरियाणा में खेल पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे ही पूरे देश में भी ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन कर सके। साइना नेहवाल ने कहा कि कभी-कभी रिस्क लेने में मुश्किल हो जाती है। स्पोर्ट्स कल्चर न होने के कारण लोग समझते हैं कि इसमें वह क्या कर पाएंगे। मगर, मुझे खुशी है कि हरियाणा रिस्क ले रहा है और पूरे देश को दिखा रहे हैं। मैं तो यही चाहूंगी कि दूसरे स्टेट के खिलाड़ी भी आगे आए और अच्छा प्रदर्शन करें। भविष्य को लेकर साइना नेहवाल ने कहा कि आगे क्या करना है, अभी इस पर उन्होंने नहीं सोचा है। हालांकि रिटायर होने पर भी नेहवाल ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि फिलहाल घुटने की इंजरी के चलते वो नहीं खेल रही हैं। आगे क्या करना है, इस पर विचार कर रही हैं।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…