अब पराली जलाने वाले किसानों पर होगी तत्काल एफआईआर दर्ज, अधिकारी होंगे तुरंत प्रभाव से चार्जशीट: उपायुक्त

0
170
Now FIR will be immediately registered against farmers who burn stubble.
पराली प्रबंधन को लेकर जिला सचिवालय में बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया।
  • आढ़तियों का 7 दिन के लिए होगा लाईसैंस रद्द, उपायुक्त ने दिए निर्देश
  • मंडियों में पहुंचने के बाद धान की खरीद कराना सुनिश्चित करें धान खरीद एजेंसियां
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : प्रशासन वायु प्रदूषण कम करने को लेकर प्रयासरत है। पिछले 2 दिनों में पराली जलाने की घटनाओं म बड़े स्तर पर कमी आई है। भविष्य में भी पराली जलाने की घटनाएं न घटे इसको लेकर हमें और शिद्दत से कार्य करने की आवश्यकता है। जो किसान पराली जलाने का प्रयास करता है उसे उसके विरूद्घ एफआईआर दर्ज करायें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। पूरा प्रशासनिक अमला दिन-रात उन सदिंग्ध क्षेत्र पर निगरानी रखे हुए है जहां पराली जलाने की सम्भावनाएं नजर आती है। मंडी में किसानों द्वारा लाई जा रही धान की तुरंत प्रभाव से खरीद करें। धान के उठान में किसी भी प्रकार की देरी न करें। यह बात उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बुधवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए कही। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारी से पराली जलाने संबंधी फीडबैक व सुझाव भी मांगे।

जो अधिकारी अपने काम के प्रति कोताही बरतेगा उसे चार्जशीट किया जाएगा

उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जो अधिकारी अपने काम के प्रति कोताही बरतेगा उसे चार्जशीट किया जाएगा। इसमें अब किसी भी प्रकार की देरी की सम्भावना नहीं है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अब तक पराली की घटनाओं पर कितना अंकुश लगा पाएं हैं यह उन्हें धरातल पर नजर आना चाहिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आढ़तियों को स्पष्ट तौर पर बताएं कि अगर वो प्रशासनिक गाईडलाईन का उल्लंघन करते हैं तो उनके लाईसैंस 1 सप्ताह के लिए रद्द किए जा सकते है। उपायुक्त ने कहा कि ग्राम सचिव व पटवारी गांवों में जाकर मुनादी कराएं व लोगों को समझाएं कि वायु प्रदूषण कम करके हम अपना ही फायदा करेंगे।  उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूल में प्रार्थना के दौरान बच्चों को पराली न जलाने का संदेश दें व रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक करें।

मंडियों में किसी भी प्रकार की ढेरी नजर नहीं आनी चाहिए 

उपायुक्त ने मार्किट कमेटी व धान की खरीद करने वाली एजेंसियों को भी निर्देश दिए कि मंडियों में किसी भी प्रकार की ढेरी नजर नहीं आनी चाहिए, जो किसान मंडी में धान को लेकर आता है तत्काल उसकी खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि वे अब तक 2 बार मंडियों को दौरा कर चुके हैं। उपायुक्त ने बताया कि किसान का एक-एक दाना समय पर खरीदना जरूरी है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा,, सीईओ जिला परिषद् विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश कुमार सोनी, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीडीपीओ सुमित चौधरी, डीडीए आदित्य डबास, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।