प्रदेश सरकार जल्द लागू करेगी सांकेतिक भाषा : डॉ. बलजीत कौर

Punjab News (आज समाज), पटियाला : पंजाब सरकार जल्द ही एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए विधानसभा में सांकेतिक भाषा को लागू करने जा रही है। ताकि समाज के वे लोग जो बोलने-सुनने में असमर्थ हैं वे भी विधानसभा की कार्यवाही देख सकें व इसे समझ सकें। यह बात सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कही। वे पटियाला में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होते हुए बोल रहीं थीं।

पंजाब पुलिस को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण

इस मौके पर डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जल्द ही पंजाब विधानसभा के स्पीकर की सलाह से सदन की कार्यवाही को बोलने और सुनने में असमर्थ लोगों तक पहुंचाने के लिए विधानसभा में भी सांकेतिक भाषा को लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ऐसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए पंजाब पुलिस को भी सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक नियम के अनुसार हर इंसान में कोई न कोई दिव्यांगता होती है और यह किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है, इसलिए किसी भी तरह से पिछड़े लोगों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग खामोश हैं, उनके अंदर भी एक बड़ा तूफान होता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे लाया जाएगा, और पंजाब सरकार इस दिशा में दृढ़ता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से किसी अंग की कमी से व्यक्ति अधूरा नहीं होता, बल्कि मानसिक रूप से अधूरा होना बड़ी कमी है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : सर्वसम्मति से पंचायत चुनने पर पांच लाख इनाम देंगे : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News : राज्य में नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग को और बेहतर करेंगे : डीजीपी