चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब के सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों के बाद अब बिजली वि•ााग के कर्मचारी •ाी सामूहिक छुट्टी पर जाने का ऐलान कर दिया हैं। स•ाी कर्मचारी तीन दिन के लिए हड़ताल पर रहेंगे। ज्वाइंट फोरम पंजाब, बिजली कर्मचारी एकता मंच और जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने सरकार पर मांगें ना मानने व उनकी मांगों को गं•ाीरता से ना लेने के आरोप लगा दिए हैं।

कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद अगर कहीं फाल्ट हुआ तो वे जल्दी ठीक नहीं होगा और उप•ोक्ताओं को परेशान होना पड़ेगा। 6 सितंबर को तीनों संगठनों के नेताओं की बिजली मंत्री हर•ाजन सिंह ईटीओ, बिजली सचिव पंजाब और प्रबंधन के साथ बैठक हुई थी। ये बैठक बेनतीजा रही। इससे पहले 31 जुलाई को •ाी हुई बैठक बेनतीजा रही थी। नेताओं का कहना है कि पंजाब सरकार और प्रबंधन उन्हें कुछ •ाी देने को तैयार नहीं है।

सिर्फ बातें कर रहे हैं। बिजली कर्मचारी जो काम करते हुए अपनी कीमती जान गंवा देते हैं, उन्हें शहीद का दर्जा और करोड़ों रुपए की आर्थिक सहायता तक देने को सरकार तैयार नहीं है। बिजली संगठनों का कहना है कि अगर इन मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया तो 30 सितंबर तक वर्क टू रूल लागू रहेगा। इसके अलावा स•ाी कर्मचारी 10,11 और 12 सितंबर को 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश लेंगे और काम नहीं करेंगे।