एमरजेंसी व पोस्टमार्टम भी रहेंगे बंद
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेस एसोसिएशन (एचसीएमएम) ने बुधवार को सरकार के साथ समझौता वार्ता विफल होते ही 25 जुलाई को हड़ताल करने की घोषणा कर दी। एचसीएमएम ने हड़ताल के दौरान ओपीडी, इमरजेंसी, पोस्टमार्टम, सभी प्रोग्राम का कार्य डॉक्टरों द्वारा बंद रखने का निर्णय लिया। इससे पहले एचसीएएमएम ने मांगें नहीं मानने पर 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। सोमवार को मुख्यमंत्री ने बातचीत से समाधान निकालने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को एचसीएमएम ने तीन मांगों पर सहमति बनने का दावा करते हुए बुधवार को फिर बातचीत की बात दोहराई थी। बुधवार को सरकार व एचसीएमएम के बीच समझौता वार्ता सिरे नहीं चढ पाई और डॉक्टरों ने फिर से हड़ताल का ऐलान कर दिया। डॉ. विश्वजीत राठी ने बताया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर हरियाणा के सभी एचसीएमएस डॉक्टर्स 25 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे। इसका असर प्रदेशभर के नागरिक अस्पतालों, उप मंडल अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी, डिस्पेंसरी तथा पॉलीक्लीनिक पर पड़ेगा। सरकार से वार्ता विफल रहने पर यह निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. विश्वजीत राठी ने बताया कि एचसीएमएस डॉक्टर्स की मांगें पूरी न होने के कारण हरियाणा तथा रोहतक के सभी एचसीएमएस चिकित्सा अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल की वजह से हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सरकार द्वारा कोरोना वॉरियर्स जिन्होंने अपनी तथा अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर जनता की सेवा की उनके साथ किया जा रहा ये सुलूक बहुत ही दुखद है। उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान ओपीडी, इमरजेंसी, पोस्टमार्टम, सभी प्रोग्राम का कार्य डॉक्टरों द्वारा बंद कर दिया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.