Amritsar News : अब अमृतसर से सीधे थाईलैंड की उड़ान

0
92
Amritsar News : अब अमृतसर से सीधे थाईलैंड की उड़ान
Amritsar News : अब अमृतसर से सीधे थाईलैंड की उड़ान

28 अक्टूबर से मिल सकेगी नई सुविधा, थाई लायन एयर ने किया फैसला

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर : गुरुनगरी स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की महत्ता आज उस समय और भी ज्यादा बढ़ गई जब थाई लायन एयर ने बड़ा फैसला लेते हुए यहां से उठान शुरू करने की स्वीकृत्ति हासिल कर ली। ज्ञात रहे कि अमृतसर एयरपोर्ट से देश सहित कई विदेशों के लिए सीधी उठान पहले से ही है। इनमें खाड़ी के कई देश शामिल हैं।

अब 28 अक्टूबर से अमृतसर और थाईलैंड के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। बताया जा रहा है कि अमृतसर से थाईलैंड के बीच सीधी उड़ान शुरू होने से पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल के लोगों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा। ज्ञात रहे कि इन तीनों जगह से हजारों लोग हर साल नौकरी, पर्यटन और व्यापार के लिए थाईलैंड आते जाते हैं। पहले इन्हें उड़ान भरने के लिए नई दिल्ली जाना पड़ता था।

इस तरह रहेगा उड़ान का शेड्यूल

हवाई अड्डा अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार विमान बैंकाक के डान मुएंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हर सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार को रात 8.10 बजे उड़ान भरा करेगी और भारतीय समयानुसार चार घंटे 45 मिनट का सफर तय कर रात 11.25 बजे श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा करेगी। इसी तरह यह विमान अमृतसर से हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात के 12.25 बजे उड़ान भरा करेगा और थाईलैंड के समय मुताबिक वहां पर सुबह 6.15 बजे बैंकाक पहुंचा करेगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में 24 घंटे में दो बड़ी बैंक लूट

ये भी पढ़ें : Punjab News : धान सीजन संबंधी समस्याओं का हल करे केंद्र : मान