कंगना रनौत इन दिनोंविवादों के इर्दगिर्द ही नजर आ रही हैं। अब जिस फ्लाइट से कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई पहुंची है उसेलेकर विवाद हो गया है। विमान में सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया गया है। कहा जा रहा है कि कंगना जिस फ्लाइट से आर्इं हैंउसमें सुरक्षा और सोशल डिस्टेसिंग को लेकर नियमों का उल्लंघन किया गया। इसे लेकर डायरेक्टर जनरल आॅफ सिविल एविएशन ने इंडिगो से जवाब मांगा है। आरोप लगाया जा रहा हैफ्लाइट में कंगना के साथ ही कई टीवी पत्रकार भी सफर कर रहे थे वह कंगना से बार-बार सवाल कर रहे थे और कंगना का वर्जन जानने के लिए उठकर उनके पास जा रहे थे। बतादें कि कंगना रनौत, उनकी बहन रंगोली इंडिगो के विमान 6ए 264 में सफर कर रहीं थीं। 9 सितंबर को विमान तय समय पर दोपहर करीब 12 बजे चंडीगढ़ से उड़ा और मुंबई में 2.15 बजे लैंडिंग हुई। कंगना रनौत का महाराष्ट्र की विकास अघाड़ी सरकार के साथ विवाद चल रहा है, जिसकी अगुआई शिवसेना कर रही है। मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से किए जाने को लेकर संजय राउत सहित कई नेताओं ने कंगना को मुंबई नहीं आने को कहा था। केंद्र सरकार की ओर से + सिक्यॉरिटी लेकर मुंबई पहुंचीं कंगना ने विमान में किसी पत्रकार से बात नहीं की। कहा जा रहा है कि कथित तौर पर पत्रकारों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंशिंग नियमों का उल्लंघन किया। वे कंगना से बातचीत के प्रयास में बार-बार सीट से उठते रहे और उनके नजदीक गए। एयरलाइन के अधिकारी ने कहा, ”केबिन क्रू ने पत्रकारों से बार-बार अपील की कि वे सीट पर बैठे रहें। पायलट ने घोषणा करते हुए कैमरा फोन या शूट के लिए मना किया, लेकिन उन्होंने निदेर्शों का पालन करने से इनकार कर दिया।”