नई दिल्ली। रसोई गैस सभी घरों के आवश्यकता की चीज है। इसे आसनी से प्राप्त करने के लिए अब एक और तरीका है। अब आप अपनी रसोई गैस को व्हाट्सएप के जरिए भी प्राप्त कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखतेकंपनियां टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहींहैं इसी क्रम में भारत पेट्रोलियम कापोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने इस सुविधा की शुरूआत की है।कंपनी के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं। बीपीसीएल ने एक वक्तव्य में कहा कि, ‘आज से (मंगलवार से) भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सएप के जरिए खाना पकाने का गैस सिलिंडर बुक करा सकते हैं।’ व्हाट्सएप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर – 1800224344 पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से हो सकती है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.