Haryana News: अब हरियाणा में 60 दिन में मिलेगा सीएलयू सर्टिफिकेट

0
250
Haryana News: अब हरियाणा में 60 दिन में मिलेगा सीएलयू सर्टिफिकेट
Haryana News: अब हरियाणा में 60 दिन में मिलेगा सीएलयू सर्टिफिकेट

निगम चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार ने लिया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की 16-16 सेवाओं को सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत अधिसूचित कर दिया है। अब गुरुग्राम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरणों के क्षेत्र के भीतर स्थित इकाइयों के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) की अनुमति 60 दिनों में दी जाएगी। जिन जगहों को सीएलयू की परमिशन दी जा चुकी है, उन्हें बिल्डिंग निर्माण से जुड़ी परमिशन 90 दिनों में दी जाएंगी। बिना किसी अपराध के मामलों में आक्यूपेशन सर्टिफिकेट 60 दिनों और अन्य मामलों में 90 दिनों में जारी किया जाएगा।

इन दोनों प्राधिकरणों की पम्पिंग मशीनरी, इलेक्ट्रिक, वायरिंग, वितरण प्रणाली आदि में खराबी जैसी छोटी-मोटी समस्याओं के कारण जलापूर्ति बहाली तीन दिनों में की जाएगी। अनुपचारित जल की कमी, ट्रांसफार्मर जलना, एचटी-एलटी लाइनों में खराबी आदि बड़ी समस्याओं के चलते जलापूर्ति बहाली 6 दिनों में होगी। जल निकास के नए कनेक्शन भी 12 दिनों में जारी किए जाएंगे जबकि पानी का रिसाव और पाइप ओवरफ्लो की समस्याएं तीन दिनों में हल की जाएंगी। मुख्य सीवर लाइन के मेनहोल पर ब्लॉकेज या ओवरफ्लो को सात दिनों में ठीक किया जाएगा।

अधिसूचना जारी

इस संबंध में मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा दोनों महानगर विकास प्राधिकरणों की इन सेवाओं के लिए पदनामित अधिकारी, शिकायतों के निवारण के लिए प्रथम और द्वितीय अपीलीय अधिकारी भी नामित किए गए हैं।

तीन दिनों में जारी किया जाएगा डुप्लीकेट बिल

पानी और सीवर का डुप्लीकेट बिल तीन दिनों में जारी किया जाएगा। बिलों में त्रुटियों का सुधार 10 दिनों में किया जाएगा। प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाने, संचार बुनियादी ढांचे और संबंधित स्थापना, बिजली लाइन और स्वास्थ्य सेवाओं आदि के लिए राइट आॅफ वे की अनुमति 60 दिनों में दी जाएगी।

ईंट-भट्टों के 30 दिनों में मिलेंगे लाइसेंस

ईट-भट्टों और चारकोल भट्टों के लाइसेंस 30 दिनों में जारी किए जाएंगे। नए जलापूर्ति कनेक्शन, सीवरेज और ड्रेनेज कनेक्शन (थोक और औद्योगिक कनेक्शन) 12 दिनों में प्रदान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Maharashtra Tension: परभणी जिले में संविधान की प्रतिकृति में तोड़फोड़ पर बवाल