Punjab News : बुड्ढे नाले की सफाई में अब आएगी तेजी

0
159
Punjab News : बुड्ढे नाले की सफाई में अब आएगी तेजी
Punjab News : बुड्ढे नाले की सफाई में अब आएगी तेजी

सीबीजी प्रोजेक्ट लगाने हेतु पेडा द्वारा एचपीसीएल के साथ किया समझौता

रोजाना 300 टन गोबर की खपत से प्रतिदिन 6400 किलोग्राम सीबीजी का उत्पादन होगा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : लुधियाना से गुजर रहे बुड्ढे नाले को साफ करने और उसे पुर्नजीवन देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत्त है । इसी कड़ी में इस नाले की सफाई अभियान को गति देने के लिए पर्यावरण हितैषी एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब सरकार ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की स्वामित्व वाली कंपनी एचपीसीएल रिन्यूएबल एंड ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एचपीआरजीई) के साथ लुधियाना में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्रोजेक्ट लगाने हेतु समझौता किया है।

पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा की उपस्थिति में इस समझौते पर पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) की सीईओ नीलिमा और एचपीआरजीई के सीईओ मोहित धवन द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

हैबोवाल डेयरी कॉम्प्लेक्स में लगेगा प्रोजेक्ट

इस साझेदारी की महत्ता को उजागर करते हुए अमन अरोड़ा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट लुधियाना के हैबोवाल डेयरी कॉम्प्लेक्स से प्राप्त अतिरिक्त गोबर के स्थायी और वैज्ञानिक प्रबंधन पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट रोजाना लगभग 300 टन गोबर का प्रोसेसिंग करके 6400 किलोग्राम सीबीजी का उत्पादन करेगा। इसके बाद एचपीसीएल अपने वाहनों के लिए स्थापित सीएनजी आउटलेट्स के माध्यम से इस सीबीजी को बेचेगा।

दो साल में पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट

अमन अरोड़ा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के दो साल के भीतर पूरा होने की उम्मीद है और यह बुड्ढा दरिया के पुनर्जीवन से संबंधित परियोजना का ही हिस्सा है क्योंकि यह परियोजना सीवरेज सिस्टम के माध्यम से बुड्ढे नाले में छोड़े जाने वाले गोबर की वर्तमान समस्या को हल करेगी। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव अजोय कुमार सिन्हा ने कहा कि 35 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला यह प्रोजेक्ट स्टेट एन.आर.ई. नीति, 2012 के तहत बिल्ड ओन एंड आॅपरेट (बी.ओ.ओ.) मॉडल पर लागू किया जाएगा। उन्होंने एच.पी.आर.जी.ई. के प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा आवश्यक अनुमतियों सहित हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : नेता प्रतिपक्ष केवल सुर्खियों के लिए बयानबाजी कर रहे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News : नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी, 56 गिरफ्तार