Birth And Death Certificates: अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, इस प्रकार करें आवेदन

0
228
अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र
अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र

Birth And Death Certificates, करनाल: कुछ समय पहले जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र पोर्टल को अपडेट करने का काम किया गया था, जिस कारण 2 महीने तक सही प्रकार से कामकाज नहीं हो पाया. हरियाणा के करनाल में कई काम बीच में अटक गए जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन अब इन समस्याओं को दूर कर लिया गया है.

इसके अतिरिक्त, पोर्टल पर अब हिंदी और अंग्रेजी का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में नाम अंकित करवाए जा सकेंगे.

पोर्टल में हुआ बदलाव

इससे पहले ऐसी सुविधा नहीं थी कुछ समय के लिए केवल हिंदी में नाम ही अंकित होता था, जिसे बाद में बदलकर अंग्रेजी कर दिया गया. अब इस पोर्टल में दोबारा से सुधार किया गया है. अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में नाम दर्ज करवाने का ऑप्शन दिया जाएगा. बता दें कि 10 फरवरी 2021 को जन्म प्रमाण पत्र में नाम लिखवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके बावजूद 40% तक लोगों ने नाम के कॉलम को खाली छोड़ रखा है.

जन्म पंजीकरण के 15 साल तक करवाएं नाम दर्ज़

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस विषय में नोटिस भी जारी किया गया. नोटिस में बताया गया कि हरियाणा जन्म, मृत्यु पंजीकरण नियम 2002 के उप नियम एक के अनुसार जन्म के मूल रिकॉर्ड में बच्चों के नाम के खाली कॉलम में अगर कोई नाम लिखवाना चाहता है, तो वह जन्म पंजीकरण से 15 साल के दौरान करवा सकता है. उसके बाद, 10 फरवरी 2021 को सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई कि साल 2002 से पहले जिन बच्चों का जन्म हुआ है, उनके रिकॉर्ड में नाम के कॉलम में नाम लिखने की अवधि 31 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है.

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

यदि बच्चे के जन्म रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए उसका पुराना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा नोटरी से सत्यापित सेल्फ डिक्लेरेशन लेकर नजदीकी अटल सेवा केंद्र से आवेदन करवाया जा सकता है. आवेदन के पश्चात रसीद आवेदनकर्ता को दे दी जाएगी. इसके बाद, 15 से 20 दिन के अंदर प्रार्थी का नाम जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज कर लिया जाता है.

सरल पोर्टल की तरफ से आपका जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा. आपको फोन पर इस विषय में संदेश भी भेजा जाएगा. जिन बच्चों का जन्म 2002 से पहले हुआ है, उनके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है. वहीं, जिन बच्चों का नया जन्म हुआ है, उनके लिए यह प्रक्रिया लगातार चल रही है.

प्रमाणपत्र हो सकते हैं रद्द

इस विषय में जानकारी देते हुए रमेश कुमार, रजिस्टर जन्म व मृत्यु पंजीकरण नगर निगम, करनाल ने बताया कि जिन बच्चों के 2002 से पहले जन्म हुए हैं उनके लिए जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज करवाने के लिए अंतिम मौका 31 दिसंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है. उसके बाद, प्रार्थी के जन्म प्रमाण पत्र को रद्द किया जा सकता है.