Bajaj Bikes: अब फ्लिपकार्ट से भी खरीदी जा सकती है बजाज की बाइक्स

0
158
अब फ्लिपकार्ट से भी खरीदी जा सकती है बजाज की बाइक्स
अब फ्लिपकार्ट से भी खरीदी जा सकती है बजाज की बाइक्स

नई दिल्ली, Bajaj Bikes: बजाज आटो ने अपनी गाड़ियों की बिक्री को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के आॅफर लाने के साथ ही नए तरीकों को भी अपनाती है। इस बार कंपनी ने अपनी बाइक की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ सहयोग किया है। जिसके चलते अब इनकी मोटरसाइकिल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। हाल में यह सुविधा भारत के केवल 25 शहरों में उपलब्ध है। बजाज आटो का फ्लिपकार्ट के साथ यह सहयोग होने के बाद कंपनी ने केवल अपनी आॅनलाइन बिक्री को बढ़ाना चाहती है, बल्कि वह अपने ग्राहकों को अपने घर से बाहर निकले बिना ही अपने प्रोडक्ट को खरीदना भी आसान बनाना चाहती है। बजाज ने अपनी बाइक की बिक्री आॅनलाइन शुरू करने के साथ ही इसपर छूट भी दे रही है।

इतनी मिल रही छूट

बजाज अपनी मोटरसाइकिल को फ्लिपकार्ट पर आनलाइन बिक्री शुरू करने के साथ ही कई छूट भी दे रही है। बजाज अपनी बाइक पर 5,000 रुपये तक की तत्काल छूट, 12 महीने की नो-कॉस्ट एटक और सीमित अवधि के लिए अन्य कार्ड आॅफर जैसे लाभों की घोषणा की है।

बजाज की 20 बाइक फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध

बजाज आटो ने अपनी करीब 20 मोटरसाइकिलों बेचने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। जिसमें कंपनी की 100 सीसी से 400 सीसी तक की बाइक की रेंज शामिल है। बजाज ने अभी इस लिस्ट में हाल में लॉन्च हुई फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक को शामिल नहीं किया है। जिसे जल्दी भी शामिल किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट से बजाज की पल्सर 125, पल्सर एनएस 125, पल्सर 150, पल्सर 220, पल्सर एन 160 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डोमिनार 250 और डोमिनार 400 के अलावा प्लैटिना 100, प्लैटिना 110, एवेंजर 220 क्रूज, एवेंजर 160 स्ट्रीट और सीटी 110एक्स को खरीदी जा सकती है।