इच्छुक अधिकारी व कमचारियों को करना होगा पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के एंटी करप्शन ब्यूरो में अब कर्मचारियों और अधिकारियों की सिफारिशी नियुक्ति नहीं होगी। इस बारे में 23 दिसंबर को ही नियुक्त हुए एसीबी के नए चीफ एडीजीपी आलोक कुमार मित्तल ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को चिट्ठी भेजी है। जिसमें यह भी कहा गया कि एसीबी में नियुक्ति के लिए अधिकारियों-मंत्रियों के सिफारिश का एडहॉक फैशन के बजाय पारदर्शिता से काम होगा।
इसके लिए इच्छुक अधिकारियों-कर्मचारियों को आॅनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन करने को कहा गया है। यह नियुक्ति डेपुटेशन के आधार पर होगी। एसीबी चीफ एडीजीपी मित्तल ने डीजीपी से अनुरोध किया कि इसके बारे में सभी पुलिस यूनिट को सूचित कर दें ताकि इच्छुक अधिकारी इस पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकें। इसके बाद डीजीपी आॅफिस से सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी और पुलिस हेडक्वार्टर की ब्रांचों में इसके बारे में सूचना भेज दी गई है।
एसीबी ने बनाया पोर्टल
एंटी करप्शन ब्यूरो में डेपुटेशन के इच्छुक अधिकारियों के लिए एसीबी ने एक पोर्टल बनाया है। ट्रांसफर पॉलिसी के अधीन जो अधिकारी एसीबी के लिए योग्य हैं, वह इस पर आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अफसरों और मिनिस्ट्रियल कैडर की तरफ से नाम प्रस्तावित करने के अनौपचारिक फैशन के बजाय यह काम आॅनलाइन पारदर्शिता से होगा। इस पोर्टल का लिंक अउइ की आॅफिशियल वेबसाइट www.acb.haryana.gov.in पर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात