गुरदासपुर : अब एक्स 10 कार्ड रिन्यू करवा पाएंगे प्रार्थी

0
285

गगन बावा, गुरदासपुर :
कोविड-19 के कारण पंजाब सरकार की ओर से सरकारी दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग बंद कर दी गई थी, जिसके कारण बेरोजगार प्रार्थी रोजगार दफ्तर में अपना एक्स 10 कार्ड रिन्यू नहीं करा पाए थे। जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि माननीय सचिव रोजगार उत्पत्ति हुनर विकास एवं शिक्षा विभाग चंडीगढ़ की ओर से मिले निर्देश के अनुसार प्रार्थी अब अपने कार्ड 31 दिसंबर तक रिन्यू करा सकते हैं। फरवरी 2020 से लेकर अब तक जिन प्राथीर्यों के एक्स 10 कार्ड रिन्यू नहीं हो पाए, वह अब 31 दिसंबर तक इन्हें रिन्यू करा सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो प्रार्थी अपने नए नाम दर्ज कराना चाहते हैं, वे अपने असली सर्टिफिकेट और फोटो कॉपी लेकर दफ्तर से संपर्क कर सकते हैं। जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में उन्हें परिचित कराया जाएगा।