गुरदासपुर: अब जिले के सभी सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे तक खुलेंगे

0
368
sewa-kendra2
sewa-kendra2
गगन बावा, गुरदासपुर: 
डीसी मोहम्मद इशफाक की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि जिले में चल रहे सभी सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक अब सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलेंगे। जिले का कोई भी सेवा केंद्र लोगों को टोकन देने से मना नहीं करेगा और सभी को उसी समय ही डील कर उसका काम उसी दिन करना यकीनी बनाया जाएगा, चाहे रात के 9:00 बज जाएं। ऐसा करने के लिए जिला मैनेजर सेवा केंद्र गुरदासपुर अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त करेंगे। किसी को भी वापस नहीं भेजा जाएगा।
आदेशों में बताया गया है कि कैबिनेट मंत्री स्त्री एवं बाल विकास विभाग अरुणा चौधरी ने डीसी के ध्यान में मामला लाया है कि जिले के सभी सेवा केंद्रों में लोक सेवा केंद्रों में जा रहे हैं, लेकिन वहां उन्हें सेवाओं के लिए रोजाना 25 से 30 टोकन ही जारी किए जाते हैं। इसके चलते बहुत से लोगों के काम रह जाते हैं और उन्हें अगले दिन फिर से आने के लिए कहा जाता है। इसलिए आम लोगों को गंभीर समस्या और परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसलिए इसे मुख्य रखते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी सेवा केंद्रों के समय में परिवर्तन किया गया है।आदेशों में कहा गया है कि जिले के सेवा केंद्रों में लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा रहती है। इसलिए जिला मैनेजर सेवा केंद्र गांव अवांखा, कादियां और दीनानगर में 15 सितंबर तक अतिरिक्त कंप्यूटर लगाकर स्टाफ तैनात कर लोगों के कामों को तुरंत पूरा करना यकीनी बनाएंगे। जिला मैनेजर सेवा केंद्र गुरदासपुर पूरे काम की देखरेख करने के अलावा रिपोर्ट करेंगे।