लखनऊ। कानपुर पुलिस मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों को शहीद करने वाला विकास दुबेपुलिस की गिरफ्त से भले ही बाहर है लेकिन पुलिस और एसटीएफ टीमें उसके चारों ओर अपना शिकंजा कसती जा रहीं हैं। विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए उस पर अब इनाम की रकम बढ़ा दी गई। है। उसके सिर पर अब पांच लाख का इनाम रखा गया है। चौबेपुर में हुई आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के संबंध में विकास के साथ ही उसके करीबी माने जा रहे लोगों को भी पुलिस एक-एक कर अपने शिकंजे में ले रही है। विकास की सिक्योरिटी और हत्याओं क ेलिए शूटरों का इंतजाम करने वाला अमर दुबे बुधवार को हमीरपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया और मुठभेड़ में मारा गया। वहीं विकास का एक अन्य साथी श्यामू बाजपेयी को भी कानपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम था।
कुंए में हो रही हथियार की तलाशी
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिकरू गांव जो विकास का सामराज्य हुआ करता था, बुधवार को एसटीएफ की टीम वहां पहुंची। यहांपर एसटीएफ की टीम सर्च आपरेशन चला रही है। इसके तहत विकास के घर के बाहर बने एक कुएं को पुलिस खाली करा रही है। कुंए में हथियार छुपे होने की आशंका के तहत कुएं को खाली कराया जा रहा है।