रायपुर। आज सुबह तीन बजेके आस-पास आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम मेंकैमिकल प्लांट सेजहरीली गैस का रिसाव हुआ जिससे वहां ग्यारह लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज्यादा लोगों ने अस्वस्थ होने की शिकायत की। वहां का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि छत्तीसगढ़ से इसी तरह की खबर आई। छत्तीसगढ़में भी गैस लीक होने की खबर आई। छत्तीसगढ़ के राजगढ़ में एक मील की गैस लीक होने से 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार एजेंसी केअनुसार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के सुपरिटेंडेंट आॅफ पुलिस नेबताया कि एक मील के टैंक की सफाई करते वक्त गैस लीक हो गई। इसके बाद 7 वर्कर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। गौरतलब है कि समाचार एजेंसी से बात करते हुए विशाखापट्टनम जिला मेडिकल एंड हेल्थ आॅफिसर तिरूमाला राव ने कहा, विशाखापट्टन में गैस लीक होने के चलते 300 लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्ती दिखाते हुए केन्द्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।