Novak Djokovic topped ATP rankings by winning Australian Open: आॅस्ट्रेलियन ओपन जीतकर नोवाक जोकोविच एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे

0
281

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया ओपन का पुरुष एकल खिताब जीतने के साथ ही सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी रैंकिंग में रफेल नडाल को पछाड़कर एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए। साल के पहले ग्रैंडस्लैम के फाइनल में दूसरे वरीय जोकोविच ने 1-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए आॅस्ट्रिया के पांचवें वरीय डोमीनिक थिएम को पांच सेट चले लगभग चार घंटे के मुकाबले में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। अपने 17वें ग्रैंडस्लैम खिताब है के साथ जोकोविच रैकिंग में शीर्ष पर 276वें सप्ताह की शुरुआत करेंगे।
नडाल पिछले साल चार नवंबर को जोकोविच को हराकर पहला स्थान हासिल किया था। वह स्विट्लरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के शीर्ष पर रिकार्ड 310 सप्ताह के रिकार्ड से ज्यादा पीछे नहीं है। अगर वह पांच अक्टूबर तक रैंकिग में शीर्ष पर रहते है तो फेडरर का रिकार्ड तोड़ देंगे। फेडरर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार है, जिनके नाम 7130 अंक हैं। इस साल अपने सभी 13 मुकाबले जीतने वाले जोकोविच के नाम 9720 अंक हैं जबकि आॅस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में थिएम से हारने वाले नडाल के 9395 रेटिंग अंक है। रैंकिंग में थिएम को भी  फायदा हुआ है, जो एक स्थान के सुधार के साथ 7045 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गये जबकि आॅस्ट्रेलियाई ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करने वाले रूस के दानिल मेदवादेव चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गये। इस मुकाबले में मेदवेदेव को हराने वाले स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को दो स्थान का फायदा हुआ और वह 13वें पायदान पर पहुंच गये।
महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में आॅस्ट्रेलियाई ओपन की विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन ने सात स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें पायदान पर पहुंच गयी। इसके साथ ही वह सेरेना विलियम्स को पछाड़कर अमेरिका की नंबर एक खिलाड़ी बन गई। सेरेना विलियम्स नौवें पायदान पर बनीं हुई है। पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची केनिन ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया था। मुगुरुजा की रैंकिग में 16 स्थान का सुधार हुआ है, जो अब 16वें पायदान पर पहुंच गयी हैं। सेमीफाइनल में केनिन से हार का सामना करने वाली आॅस्ट्रेलिया की एशले बार्टी शीर्ष पर बनीं हुई हैं जबकि गैरवरीय मुगुरुजा के हाथों शिकस्त झेलने वाली सिमोना हालेप एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गयी। चेक गणराज्य की कैरोलीना पिलस्कोवा दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गयीं। साल के पहले ग्रैंडस्लैम में अंतिम 32 के दौर में हार का सामना करने वाली जापान की नाओमी ओसाका रैंकिंग में चौथे से 10 वें स्थान पर खिसक गयीं।

  • TAGS
  • No tags found for this post.