Notorious terrorist Jalis Ansari arrested from Kanpur: कुख्यात आतंकी जलीस अंसारी कानपुर से गिरफ्तार

0
287

कानपुर। कुख्यात आतंकी और सीरियल बम धमाकों का मास्टर मांइड 69 साल के कुख्यात आतंकी जलीस अंसारी पैरोल पर जेल से बाहर आया था। उसके लापता होने से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई और उसे आज कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन की पैरोल मिलने के बाद वह अजमेर जेल से बाहर आया था। आतंकी के बेटे ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। पैरोल खत्म होने से एक दिन पहले ही वह लापता हो गया था। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि जलीस अंसारी को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे मस्जिद के बाहर गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोषी देश से भागने की फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद उसे लखनऊ लाया गया है। पूछताछ के बाद उसे फिर जेल भेज दिया जाएगा। एसटीएफ के मुताबिक आतंकी डॉक्टर जलीस अंसारी मुंबई से पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से चला और यहां कानपुर में उतर गया। यहां रेल बाजार थाने के फेथफुलगंज स्थित ऊंची मस्जिद गया था।यहां उसने अपना सामान व बैग रख दिया और कुछ देर बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन चला गया। यहीं से एसटीएफ ने दबोच लिया।