Punjab News:कुख्यात नशा तस्कर बलविंदर बिल्ला को पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत नजरबंद किया

0
38
कुख्यात नशा तस्कर बलविंदर बिल्ला को पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत नजरबंद किया
कुख्यात नशा तस्कर बलविंदर बिल्ला को पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत नजरबंद किया

चंडीगढ़/अमृतसर(आज समाज )। मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अ•िायान के दौरान पंजाब पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर कुख्यात नशा तस्कर बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला को गुरदासपुर सिटी क्षेत्र से हिरासत में लेकर नजरबंद किया है। यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। तरनतारन के गांव हवेलियां के निवासी आरोपी बलविंदर बिल्ला, जो इस समय जमानत पर है, के खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट से संबंधित हैं।

डीजीपी ने बताया कि नशा तस्कर बलविंदर बिल्ला को प्रिवेंशन आॅफ इल्लीसीट ट्रैफिक-एनडीपीएस एक्ट पीआईटी-एनडीपीएस) की धारा 3 (1) के तहत हिरासत में लिया गया है और असम के डिब्रूगढ़ •ोजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि नजरबंदी के समय दौरान उसे डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा। डीजीपी ने कहा कि हिरासत में लिया गया नशा तस्कर पाकिस्तानी तस्करों के साथ सीमा पार से नशा तस्करी के नेटवर्क में शामिल है।

सीनियर पुलिस कप्तान (एसएसपी) अमृतसर ग्रामीण चरनजीत सिंह ने बताया कि गुरदासपुर सिटी क्षेत्र में बलविंदर बिल्ला की मौजूदगी की मिली विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी इंवेस्टिगेशन हरिंदर सिंह गिल की अगुवाई में डीएसपी गुरिंदर सिंह नागरा के अधीन अमृतसर ग्रामीण की पुलिस टीमों ने एनसीबी की टीमों के साथ मिलकर आरोपी नशा तस्कर को काबू कर लिया। उन्होंने आगे बताया कि उसके अन्य साथियों का पता लगाने और पाकिस्तान आधारित नशा तस्करों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।