Haryana News: हरियाणा की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी

0
139
Haryana News: हरियाणा की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी
Haryana News: हरियाणा की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी

आईएएस अशोक कुमार मीणा रिटर्निंग आॅफिसर व गौरव गोयल सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में पानीपत के इसराना से विधायक कृष्णलाल पंवार के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया। इस सीट के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी। वोटिंग तभी होगी जब भाजपा के अलावा किसी अन्य दल का उम्मीदवार नामाकंन भरता है।

राज्यसभा की सीट पर उपचुनाव करवाने के लिए आईएएस अशोक कुमार मीणा को रिटर्निंग आॅफिसर और गौरव गोयल को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। वहीं हरियाणा भाजपा में एक सीट को लेकर दावेदारों की फौज खड़ी हो गई। एक पूर्व मंत्री सहित आठ उम्मीदवार इस सीट के लिए जोर लगा रहे है। अब देखना होगा की इन आठों में से भाजपा हाईकमान किसे राज्यसभा भेजता है।

भाजपा की जीत तय

इस इस पर भाजपा उम्मीदवार की जीत तय है। क्योंकि विपक्ष के पास संख्या बल नहीं है। पूर्व सीएम हुड्डा खुद कह चुके है कि कांग्रेस के पास नंबर नहीं है। इसका साफ मतलब है कि कांग्रेस इस चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगी। विधानसभा में कांग्रेस के 37 विधायक हैं जबकि 2 विधायक इनेलो हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा शिक्षा विभाग के कर्मचारी का सर्विस बेनिफिट रोकने पर पांच अधिकारियों का वेतन रोकने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश